img-fluid

दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग; 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

October 06, 2025

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने कई अहम बदलाव (Important Changes) किए हैं. सीईसी ज्ञानेश कुमार (CEC Gyanesh Kumar) बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में एक मतदान केंद्र (Polling Station) में 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे. इस बार किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटरों का नाम नहीं रहेगा. आम तौर पर 1,500 या उससे अधिक मतदाता होने पर लंबी लाइन लग जाती थी.

बिहार दौरे के बाद पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण से 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कई नई पहल की जा रही हैं, जिन्हें आने वाले समय में पूरे देश में दोहराया जाएगा.


Live Update:

नामांकन की अंतिम तारीख
बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 121 सीटों पर दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण का नामांकन 17 अक्टूबर तक और दूसरे चरण का 20 अक्टूबर तक होगा.

‘CAPF को पहले से किया जाएगा तैनात’
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर CAPF को पहले से तैनात किया जाएगा. सभी अधिकारियों को पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम करना होगा. अगर किसी भी माध्यम या प्लेटफॉर्म पर कोई फर्जी खबर या गलत सूचना है तो उसका खंडन किया जाएगा. ड्रग्स, शराब और नकदी के लेन-देन को रोकने के लिए सभी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.”

दो चरणों में होंगे बिहार में चुनाव
बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरण में वोट होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

‘एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ज्ञानेश कुमार ने कहा, “EVM पर सभी उम्मीदारों की रंगीन फोटो लगी रहेगी और उनके नाम बड़े अक्षरों में लिखे होंगे. एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे. मतदान केंद्र के 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवारों के बूथ बनेंगे.”

‘जिन मतदाताओं का पता बदला, उन्हें नए वोटर कार्ड देगा EC’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ज्ञानेश कुमार ने कहा, “सच्चाई ये ये है कि लोगों ने सोशल मीडिया एसआईआर को बहुत कुछ कहा. लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने SIR की मांग की. जिन मतदाताओं के पता बदला उन्हें चुनाव आयोग नया वोटर कार्ड देगा.”

बिहार चुनाव में इस बार 17 पहल किए जा रहे
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बिहार चुनाव में इस बार 17 पहल किए जा रहे हैं. वोटर लिस्ट की तमाम त्रुटियां दूर की गई है. बिहार का मॉडल पूरे देश में लागू करेंगे. पोलिंग कमरे के ठीक बाहर मतदाता अपना फोन जमा करा सकता है और वोट डालने के बाद फोन लेकर जा सकता है.”

फेक न्यूज के खिलाफ फौरन कार्रवाई होगी
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “फेक न्यूज के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी. सभी बूथ पर हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के निर्देश दिए गए हैं. सभी अधिकारी निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे.”

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होगी ये सुविधा
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “11 सीटों पर घोड़ों से पेट्रोलिंग की जाएगी. 197 सीटों पर नाव से पेट्रोलिंग की जाएगी. बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर की सुविधा होगी. सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी.”

बिहार में कितने महिला और पुरुष वोटर?
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे.चुनाव के लिए बिहार की जनता का सहयोग चाहते हैं. बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं. इसमें 3.92 करोड़ महिला और 3.5 करोड़ महिला मतदाता हैं. 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. हर पोलिंग बूथ पर 1200 वोटर होंगे.”

चुनाव से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं नाम
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “वोटिंग से 10 दिन पहले तक नाम जोड़े जा सकते हैं. 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी हुई है. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी.”

वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया
मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार एसआईआर को लेकर कहा, “वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है. फाइनल मतदाता सूची सभी राजनीति पार्टियों को दे दी गई है. अभी भी कोई दिक्कत अगर है तो अभी भी अप्लाई कर सकते हैं.”

Share:

  • नई Mahindra Bolero Neo सिर्फ 8.49 लाख रुपये में लॉन्च हुई, जानें SUV की खासियत

    Mon Oct 6 , 2025
    डेस्क: कार निर्माता (car Manufacturer) कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो नियो को एक नए वर्जन (New Versions) में लॉन्च कर दिया है. अब ये एसयूवी पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव और फीचर-लोडेड हो गई है. इस गाड़ी में ग्राहकों को नए फीचर्स और कलर ऑप्शन्स मिलने वाले हैं. कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved