img-fluid

बिहार : कटिहार जिले में सड़क किनारे रखे बैग में विस्फोट, चार लोग घायल

February 25, 2025

कटिहार । बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar district) के बलरामपुर थाना क्षेत्र के लठौर गांव में सोमवार को एक रहस्यमयी बैग (Bag) में विस्फोट (Explosion) होने से चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे गांव के कुछ लोग सड़क किनारे पड़े एक लावारिस बैग को खोलने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने बैग खोला अचानक उसमें रखा विस्फोटक फट गया. इससे चार लोग घायल हो गए. विस्फोट की तीव्रता कम थी, लेकिन घायलों को मामूली चोटें आईं.


घायलों का हाल और पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई. कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, ताकि किसी अन्य संभावित खतरे को टाला जा सके.

क्या यह कोई साजिश थी?
पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक बैग वहां कैसे पहुंचा और इसका उद्देश्य क्या था. एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • पाकिस्तान का 5 दिन में ही काम तमाम, 29 साल बाद मिली थी मेजबानी, टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर,

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(pakistan cricket board), पाकिस्तान क्रिकेट टीम(pakistan cricket team) और पाकिस्तान टीम(pakistan team) के फैंस ने कितने अरमान सजाए(How many wishes did the fans fulfill) होंगे कि 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम को अपनी सरजमीं पर खिताब डिफेंड करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि पाकिस्तान के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved