
नालंदा । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि बिहार की सरकार (Bihar Government) दिल्ली और नागपुर से (From Delhi and Nagpur) चल रही है (Is being Run) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल पीएम नरेंद्र मोदी के पास है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार की सरकार पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागपुर से चल रही है। उन्होंने बिहार के लोगों को मेहनती बताते हुए कहा कि यहां के लोग सभी प्रदेशों में दिखाई देते हैं। बिहार के लोगों ने दुबई, बेंगलुरु, मुंबई जैसे कई शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर को अपने खून-पसीने से बनाया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बिहार में क्या कमी है कि बिहार के लोगों की यही ऊर्जा और क्षमता बिहार को बनाने में नहीं लग पा रही है?
उन्होंने बिहार में पेपर लीक को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां के युवा सपना देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करते हैं, लेकिन परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जाता है। कुछ खास लोगों को परीक्षा के पहले पेपर मिल जाते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के विकास के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने बिहार को बदल दिया है, लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। दिल्ली के एम्स में बिहार के लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है, जो यहां के अलग-अलग जिलों से वहां इलाज करवाने जाते हैं। उन लोगों का कहना होता है कि कोई बिहार के अस्पताल में इलाज करवाने जाता है, तो वह वापस नहीं आता है। यह बिहार का असली चेहरा है।
उन्होंने दिल्ली में यमुना के प्रदूषित होने की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ मां यमुना बह रही हैं, जिनका पानी गंदा और प्रदूषित है, और दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तालाब में साफ पानी भरा गया, यानी दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गारंटी देते हुए कहा कि जिस दिन महागठबंधन की सरकार बनेगी, उस दिन विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी यहां नालंदा में बनेगी। नालंदा पहले भी विश्वभर में शिक्षा का केंद्र था और एक बार फिर नालंदा शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनेगा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेखपुरा में आयोजित एक जनसभा में उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो वह किसी एक धर्म और जाति की नहीं होगी, बल्कि सभी धर्म और जातियों की होगी और यह सरकार बिहार के लोगों की होगी। महागठबंधन की सरकार बिहार के हर नागरिक की होगी। उन्होंने ‘वोट चोरी’ की चर्चा करते हुए कहा कि उन लोगों ने महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी की। उनकी कोशिश बिहार में भी वोट चोरी करने की थी, जिसके विरोध में हमने यहां यात्रा की थी। उन्होंने यहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ये लोग आखिरी मिनट में वोट चोरी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आशंका जताई कि अगर आप लोगों ने इन्हें वोट चोरी करने दी तो फिर से नीतीश कुमार की सरकार बन जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved