img-fluid

बिहार : पटना में हेल्थ अफसर की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, बोले- कोई सुनने वाला नहीं

July 13, 2025

पटना. पटना (Patna) के पिपरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (Health officer) की शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम (Police Team) मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजहों की पड़ताल की जा रही है.


यह वारदात पिपरा इलाके के शेखपुरा गांव की है. यहां 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने खेत की ओर से गोली चलने की आवाजें सुनीं. जब लोग मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र कुमार खून से लथपथ बेहोश पड़े हुए थे. उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

मृतक सुरेंद्र कुमार भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने हमलावरों को गोली चलाते नहीं देखा. अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी कन्हैया सिंह ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस की टीमें जांच में लगी हैं. गांव में ऐहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

इस हत्याकांड को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर की है.

यह वारदात पटना में रेत कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खे‍मका की हत्याओं के बाद सामने आई है. विपक्ष अब सरकार की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहा है.

यह हत्या ऐसे समय पर हुई है, जब पटना में बीते एक हफ्ते के भीतर कई हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल है. इससे पहले गुरुवार को रानीतालाब इलाके में 50 वर्षीय बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 4 जुलाई को राजधानी की व्यस्त सड़क पर उद्योगपति गोपाल खे‍मका की हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है.

Share:

  • अनु मलिक पर लगे मीटू के आरोपों पर बोले अमाल, चाचा ने दिया धोखा

    Sun Jul 13 , 2025
    मुंबई। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) और अरमान, अमाल (Arman, Amal) के पिता डब्बू मलिक (Dabboo Malik) भाई हैं। दोनों के बीच में भाइयों जैसा रिश्ता तो है लेकिन जब बात प्रोफेशनल स्तर की आती है तो दोनों अलग हैं। दोनों मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सरदार मलिक के बेटे हैं और इंडस्ट्री में अपनी पहचान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved