img-fluid

बिहार : पटना में भीषण सड़क हादसा, टेम्पो-ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

February 24, 2025

पटना. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में  बड़ा हादसा हो गया. जहां एक टेम्पो (tempo) और ट्रक की (truck ) टक्कर (collision) हो गई. जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर की आवाज लोगों को घरों में सुनाई दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात मसौढ़ी इलाके में नूरा पुल के पास हुई.


मसौढ़ी थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विजय कुमार ने कहा कि “नूरा पुल के पास टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. टक्कर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. जिससे टेम्पो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

एसएचओ ने बताया कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है. हालांकि अभी ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और एक्सीडेंट के वजहों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इधर, सोमवार को यूपी के मध्य प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया. जहां मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 18 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Share:

  • IND vs PAK : 7 करोड़ की घड़ी पहनकर मैच खेले हार्दिक पांड्या , जानिए घड़ी की खासियत

    Mon Feb 24 , 2025
    नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सबसे हाइवोल्टेज IND vs PAK मुकाबला इस बार एकतरफा रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने मेजबानों पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस हार के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved