img-fluid

बिहार में बढ़े दूध समेत अन्य उत्पादों के दाम, कल से नई दरें होंगी लागू

February 06, 2021

पटना। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने सुधा के दूध समेत अन्य उत्पादों की कीमत बढ़ा दी है। प्रति लीटर दूध की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गई है। कल सात फरवरी से नई दरें लागू होंगी।


बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बताया कि सुधा के दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध आदि की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है। साथ ही पशुपालकों को भी दी जाने वाली दर भी कम्फेड ने प्रति किलो 1.36 रुपये से 2.43 रुपये तक बढ़ा दी है। दूध उत्पादकों द्वारा लागत मूल्य में वृद्धि करने की लगातार मांग की जा रही थी। अलग-अलग फैट के दूध की नई कीमत तय की गई है, जिसका भुगतान अब पशुपालकों को की जाएगी। पशुपालकों को नई दर 11 फरवरी से मिलेगी। पशुपालकों को अब 30.74 रुपये प्रति किलो से लेकर 39.57 रुपये किलो की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध के मूल्य का करीब 0.5 प्रतिशत समिति सचिव के मार्जिन में सशर्त वृद्धि की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ बाफ्टा पुरस्कारों की दौड़ में शामिल, प्रियंका चोपड़ा के अभिनय को सराहा

    Sat Feb 6 , 2021
    लंदन । ब्रिटिश अकादमी ने वर्ष 2021 के बाफ्टा पुरस्कारों (BAFTA Award) के लिए लंबी सूची जारी की है और प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जोनास अभिनीत ‘‘द वाइट टाइगर’’ (film The White Tiger) सात श्रेणियों में नामांकन के लिए दौड़ में है। रमिन बहरानी द्वारा निर्देशित अंग्रेजी भाषा की इस फिल्म को 22 जनवरी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved