img-fluid

बिहार : तेजस्वी यादव के आवास पर 6 घंटे तक चली इंडिया गठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे पर हुआ मंथन

July 13, 2025

नई दिल्ली. बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (assembly elections) की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन ने पटना में एक अहम रणनीतिक बैठक की. यह बैठक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर करीब छह घंटे तक चली, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर मंथन हुआ. बैठक में कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के शीर्ष नेता शामिल हुए.

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, “हां, सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. लेकिन अभी ज्यादा कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. जब सब तय हो जाएगा, तब सबको जानकारी दी जाएगी.”


तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है. उन्होंने कहा, “हमने युवाओं के लिए युवा आयोग और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात की थी, अब ये वही कर रहे हैं. मुझे पूरा यकीन है कि हमारी ‘माई बहन सम्मान योजना’ को भी जल्द ही ये लोग कॉपी करेंगे.” इस योजना के तहत आरजेडी की सरकार बनने पर राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है.

चिराग पासवान पर कसा तंज
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता एनडीए सरकार से ऊब चुकी है, क्योंकि उनके पास कोई स्पष्ट विजन नहीं है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता चिराग पासवान ने भी कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उन्हें जाकर केंद्र को बताना चाहिए कि बिहार में जंगल राज है.”

बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी और वाम दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक के बाद मुकेश साहनी ने भी पत्रकारों से बातचीत में सीट बंटवारे की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “सीटों को लेकर बात शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी साझा नहीं किया जा सकता. बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने की रणनीति पर भी चर्चा हुई.”

डिप्टी सीएम के सवाल पर मुकेश साहनी ने दिया ये जवाब
साहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी SIR प्रक्रिया का विरोध करती है, लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक निर्देशों का पालन किया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि यदि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो डिप्टी सीएम कौन होगा, तो साहनी मुस्कराए और बोले, “और कौन? मैं ही हूं,” और उसके बाद तुरंत रवाना हो गए.

इस बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि INDIA गठबंधन बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर गंभीरता से काम कर रहा है, और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है.

Share:

  • अंतरिम ट्रेड डील की दिशा मे तेजी से आगे बढ़ रहे भारत-अमेरिका, 20% से नीचे आएगा टैरिफ!

    Sun Jul 13 , 2025
    वाशिंगटन। भारत और अमेरिका (India and America) एक अंतरिम व्यापार समझौते (Interim Trade Agreement) की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं, जिससे प्रस्तावित टैरिफ (Proposed Tariff) को 20% से नीचे लाया जा सकता है। यह समझौता भारत को क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में व्यापारिक रूप से अधिक अच्छी स्थिति में रखेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved