img-fluid

पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को नई ऊर्जा और विकास की दिशा मिल रही है – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

July 18, 2025


मोतिहारी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में (Under the leadership of PM Modi) बिहार को नई ऊर्जा और विकास की दिशा मिल रही है (Bihar is getting new Energy and Direction of Development) ।


सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि “पहले की सरकारों में काम धीमा था, लेकिन 2005 से जदयू की सरकार बनने के बाद बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। अब सड़क, बिजली और रोजगार जैसे सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है। अब बिहार सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त देगी।” उन्होंने कहा, “पहले बिजली की बहुत कमी थी, लेकिन अब हर घर में बिजली है। हमने तय किया है कि गरीबों को मुफ्त बिजली और घर दिए जाएंगे। इसकी मंजूरी आज ही कैबिनेट में दी जाएगी।” इसके अलावा, उन्होंने अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया।

बिहार के सीएम ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है, जिससे 1 करोड़ 11 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सड़कों, पुलों और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर काम किया है। गांवों और टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है और 10 लाख रोजगार के लक्ष्य को बढ़ाकर 29 लाख कर दिया गया है।
नीतीश कुमार ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले विकास के लिए कोई पैसा खर्च नहीं होता था, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं। केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार कि बिहार अब प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Share:

  • इलेक्ट्रिक कारों की जंग का अगला मैदान भारत! टेस्ला को चुनौती देगा फैक्ट्री में काम कर चुका केमिस्ट

    Fri Jul 18 , 2025
    नई दिल्ली: दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की होड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस होड़ का अगला मोर्चा भारत (India) होने जा रहा है. अमेरिकी के अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) भारत में आ चुकी है. इसके साथ ही दुनिया भर में उसे ईवी की होड़ में धूल चटाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved