img-fluid

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को बिहार के मंत्री ने दी ये बड़ी चेतावनी

April 28, 2023

भोपाल: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने चेतावनी दी है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं,स्वागत हैं. लेकिन यहां हिन्दू मुस्लिम को लड़वाने का काम करेंगे तो उन्हें वापस लौटना होगा.मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे पटना एयरपोर्ट का घेराव करेंगे.

आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे.पटना से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर के तेरत गांव में धार्मिक आयोजन होगा.इस दौरान प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक हनुमंत कथा और भजन संध्या का आयोजन होगा. इस आयोजन आयोजन में प्रतिदिन तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में हर दिन तीन घंटे भक्तों की अर्जियां सुनेंगे.वहां 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा.


अपने बिहार दौरे को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया के बागेश्वर धाम सरकार अकाउंट पर वायरल किया है.इसमें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भोजपुरी में संदेश देते दिख रहे हैं. पंडित शास्त्री भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बड़ा आनंद आएगा, हम बिहार आ रहे हैं.

वहीं बिहार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर वे पटना आ रहे होंगे तो, उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा.तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे बिहर आकर हिन्दू-मुसलमान भाई को लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी,हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा.

Share:

  • 28 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Fri Apr 28 , 2023
    1. महिला होकर नहीं समझा महिलाओं का दुख…, पीटी ऊषा के बयान के बाद पहलवानों का छलका दर्द भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के निशाने पर अब महान एथलीट और ओलंपिक संघ प्रमुख पीटी ऊषा (Athlete and Olympic Association chief PT Usha) आ गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved