img-fluid

बिहार : छेड़खानी करने पर जेडीयू नेता की पिटाई, महिलाओं ने थाने के सामने ही धुन डाला

March 18, 2022

पटना । बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के डेहरी में एक महिला (Woman) के साथ छेड़खानी करने पर जेडीयू के एक नेता मोद नारायण सिंह (JDU leader Mod Narayan Singh) की महिलाओं ने महिला थाने के गेट के पास जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं की पिटाई से घबराए आरोपी नेता ने थाने में भागकर अपनी जान बचाई.


बताया जाता है कि मोहन बिगहा की रहने वाली एक महिला कल सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी. इस दौरान जेडीयू के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोद नारायण सिंह ने उसे अपने घर में किसी बहाने से बुला लिया तथा दरवाजा बंद करके कथित रूप से छेड़खानी करने लगा. पीड़ित महिला किसी तरह घर के छत पर भागी और शोर मचाना शुरू कर दिया. तब आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उसे वहां से निकाला.

महिला इसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची, लेकिन अपने खिलाफ मामला थाने में जाते देखकर आरोपी जेडीयू नेता अपने दो अन्य गुर्गों के साथ थाने पहुंच गया महिलाओं को फिर से धमकाने लगा.

इसके बाद पीड़ित महिला के साथ आई अन्य महिलाएं उग्र हो गईं. उन्होंने महिला थाने के गेट के पास ही नेता पर लात, मुक्का तथा घूंसों की बरसात कर दी. इसके बाद नेताजी ने किसी तरह थाने में गिरते पड़ते भाग कर अपनी जान बचाई. महिलाओं का कहना है कि अबला जान के क्या कोई भी उन पर हाथ डाल सकता है? इस तरह के कृत्य को महिलाएं कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी.

Share:

  • The Kashmir Files कमाई करने के मामले में साबित हुई सबसे तेज, पुराने रिकॉर्ड टूटे

    Fri Mar 18 , 2022
    नई दिल्ली । विवेक अग्रिहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्‍म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इतिहास रच दिया है। पहले किसी ने भी यह सोचा नहीं था कि फिल्‍म सिर्फ सात दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े के इस कदर करीब पहुंच जाएगी। पहले ही दिन 3.55 करोड़ कमाने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved