
पटना. बिहार (Bihar) की सियासत (Politics) में एक बार फिर हलचल मच गई है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. इसके लिए पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक पत्र लिखा है.
पत्र में AIMIM ने साफ कहा है कि अगर सेकुलर वोटों का बिखराव रोका जाना है, तो पार्टी को महागठबंधन में शामिल करना जरूरी है. अख्तरुल ईमान ने लिखा कि इस बिखराव का सीधा फायदा सांप्रदायिक ताकतों को मिलता है, जिसे 2025 के चुनाव में रोकना जरूरी है.
AIMIM ने दिखाई महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा
उन्होंने यह भी बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. अब फिर से पार्टी ने गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. इस मुद्दे पर AIMIM के कई नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार बयान दे रहे हैं.
राजद की तरफ से नहीं आई कोई औपचारिक प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो तेजस्वी ने कहा था कि AIMIM की ओर से कोई सीधा प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला. अब देखना यह होगा कि क्या लालू यादव इस पत्र पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved