
पटना. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बिहार (Bihar) के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज मोतिहारी (Motihari ) में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार को करोड़ों की सौगात देंगे. वह कुल 7204 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उन्होंने मोतिहारी के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना होगा.’ इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘जो ताकत पश्चिम के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है. हमारा संकल्प है, आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का भी नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बनें. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए, हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है.’
प्रधानमंत्री ने भीड़ में मौजूद एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है कि वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी के लोगों से कहता हूं… आप नीचे उसमें अपना अता-पता लिख देना भाई. मैं चिट्ठी लिखूंगा आपको. मेरे एसपीजी के लोगों को दे देना. मेरी चिट्ठी जरूर मिलेगी आपको.’
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चंपारण की धरती इतिहास में दर्ज है. इस धरती ने गांधी जी को प्रेरणा दी. ये धरती बिहार का भविष्य बनाएगी.’
पीएम मोदी से पहले सीएम नीतीश ने मंच से जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘2005 से पहले जो सरकार थी, वो कुछ काम नहीं करती थी. बिहार का हाल पहले बुरा था. बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी तो उसने काम शुरू किया. हम 20 साल से काम कर रहे हैं. मोदी जी बिहार के लिए खास काम कर रहे हैं. एनडीए सरकार बिहार के लिए बेहतरीन काम कर रही है. हम बहुत रोजगार दे रहे हैं. अगले 5 साल में हम 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. हमने बिहार में मुफ्त बिजली कर दी है. पहले आरजेडी की सरकार के समय बिजली ही नहीं थी. अब तो बिजली भी है और फ्री भी है. बिजली का कोई पैसा नहीं लगेगा. सरकार बिजली का पैसा देगी.’
बिहार को मिलेंगी चार वंदे भारत ट्रेनें
बिहार दौरे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे.
पीएम मोदी चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें मोतिहारी से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. इसके अलावा वे दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे और दरभंगा-थलवारा व समस्तीपुर के बीच रेललाइन दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved