img-fluid

बिहार: गंगा में आई बाढ़ में घिरी गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, परिजनों ने ‘गंगा’ रखा नाम

August 21, 2021


कटिहार। बिहार (Bihar) में गंगा नदी उफान पर है। इस बीच, एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से घिरे कटिहार जिले के एक गांव से एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को सुरक्षित अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया(Gave birth to a baby girl) । इसके बाद परिजनों ने नवजात शिशु का नाम ही गंगा (Ganga) रख दिया।


एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कुसेर्ला प्रखंड के शेरमारी गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिरा है। इसी दौरान गर्भवती बुधनी देवी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों को कुछ सूझ नहीं रहा था। गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी सूचना क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही सब इंसपेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की एक टीम शेरमारी गांव पहुंच गई। प्रसव पीड़ा से छटपटा रही बुधनी के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम उन्हें सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

स्वास्थ्य केंद्र में बुधनी देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची पाकर बुधनी के परिजन काफी खुश हैं।
नवजात शिशु को पाकर बच्ची की दादी उषा देवी का खुशी का ठिकाना नहीं है। उषा देवी इस बच्ची को गंगा मकईया प्रसाद बताते हुए कहा कि गंगा नदी में बच्ची का जन्म हुआ है, इस कारण इसका नाम भी गंगा ही होगा।

Share:

  • दिल्ली में बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल रात 8 बजे के बाद भी खुल सकेंगे

    Sat Aug 21 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejariwal Govt.) ने दिल्लीवासियों को आज शनिवार को बड़ी राहत दी है । दिल्ली में अब बाजार(Markets) , शॉपिंग कॉम्प्लेक्स(Shopping complexes) , मॉल(Malls) और सभी तरह की दुकानें (Shops) रात 8 बजे के बाद भी खुल सकेंगे (Open even after 8 pm) । दिल्ली के मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved