img-fluid

बिहार : चक्काजाम आंदोलन में तेजस्वी के साथ राहुल गांधी भी ईसी दफ्तर तक मार्च में हुए शामिल

July 09, 2025

पटना. चुनाव आयोग (EC) की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है. इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पटना पहुंच चुके हैं और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं.

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी रेल की पटरी पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


बिहार में चक्का जाम के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं, जहां वह तेजस्वी यादव के मार्च में शामिल हुए. यह मार्च ED दफ्तर तक जाएगा.

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने पटना, जहानाबाद और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया है. कई जगहों पर सड़कें जाम हैं और टायर जलाकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राहुल गांधी इस चक्का जाम में शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं जिसके बाद विपक्ष इनकम टैक्स गोलंबर से EC दफ्तर तक मार्च करेगा.

बिहार में चक्का जाम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी को जाम किया.

पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद पर कहा, ‘यह दुखद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग अगर जागरूकता फैलाना चाहता है तो यह कौन सा गलत है. यह कोई जाति या पार्टि के लिए नहीं है बल्कि सभी के लिए है. बाहर के लोग गलत वोटिंग न कर सकें इस पर इन्हें आपत्ति क्यों है?’

चक्का जाम के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है. यह पुल पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पुर्णिय जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए काफी अहम है. इस पुल के बंद होने से पटना से इन शहरों में जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पटना के मनेर में RJD कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को बाधित कर दिया है. यहां वे आगजनी कर रहे हैं. वे चुनाव आयोग और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.

बिहार बंद के समर्थन में जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल को रोक दिया.

चक्का जाम की पहली तस्वीर बुधवार को हाजीपुर से सामने आई, जहां गांधी सेतु पर आरजेडी समर्थकों ने जाम लगा दिया.

Share:

  • पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के खिलाफ पंजाब सरकार बना रही सख्‍त कानून, आजीवन कारावास तक की होगी सजा

    Wed Jul 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने पवित्र ग्रंथों (Sacred Scriptures) की बेअदबी को लेकर एक बेहद सख्त कानून (strict laws) का मसौदा तैयार किया है। इसमें दोषियों को 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा देने का प्रावधान किया गया है। यह कानून उन मामलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved