img-fluid

Bihar : हैवानियत की हदें पार, 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्‍कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

March 18, 2025

गोपालगंज । बिहार (Bihar) के गोपालगंज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए खेत में घास काटने गयी बुजुर्ग महिला (elderly woman) के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस मेडिकल जांच में दुष्कर्म की घटना से इंकार कर रही है.

घास काटने गयी थी बुजुर्ग महिला
दरअसल, पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां शुक्रवार के दिन एक बुजुर्ग महिला खेत में घास काटने के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के ही दूसरे समुदाय का युवक अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा और बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट कर फरार हो गया.


खेत में बेहोश पड़ी मिली महिला
वही जब बुजुर्ग महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी तो वह खेत में पड़ी मिली. महिला ने पूरी कहानी बताई, तो परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में वे पुलिस के पास पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. बुजुर्ग महिला के पुत्र के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

मेडिकल जांच में नहीं हुई दुष्कर्म की पुष्टि
सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जिसमें एक 75 से 80 साल की बुजुर्ग महिला से सामुहिक दुष्कर्म किए जाने को लेकर उनके पुत्र के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है, लेकिन मेडिकल जांच में दुष्कर्म की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया है. मारपीट हुई है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकाया, बोले-हर हूती हमले के लिए तेहरान होगा जिम्मेदार...

    Tue Mar 18 , 2025
    नई दिल्ली. व्हाइट हाउस (White House) ने ईरान (Iran) को चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा कि उसे अमेरिका (America) को गंभीरता से लेना चाहिए. व्हाइट हाउस की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) के बयान को दोहराते हुए कहा गया कि अगर यमन में हूती (Houthi) विद्रोहियों द्वारा कोई हमला किया जाता है तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved