img-fluid

बिहार : बेगूसराय में सांप को मारने की कोशिश में खेत से निकला शिवलिंग, पूजा करने उमड़ी लोगों की भीड़

February 24, 2025

बेगूसराय । बिहार (Bihar) के बेगूसराय में महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले सांप (Snake) को मारने की कोशिश के दौरान जो हुआ वह हैरान करने वाला था. दरअसल, यहां एक खेत में अचानक शिवलिंग (Shiva Linga) निकल आया. शिवलिंग के बाहर आते ही सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष इसे बाबा भोले का चमत्कार मानते हुए पूजा अर्चना करने लगे.

यह शिवलिंग बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र के परना पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मिला है.आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर शिवलिंग को ईट से घेर दिया गया है और उसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष भक्त बाबा भोले की पूजा में जुट गए हैं. शिवलिंग को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बाहर जंगल में स्थानीय लोगों ने कई बार एक बड़ा सांप देखा था.


इससे लोगों में दहशत थी और शनिवार की रात जब वह दोबारा दिखा तो कई युवा उसे मारने के लिए दौड़े. तभी कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था. लड़कों ने जंगल के पास जाकर डंडा चलाया तो सांप तो जंगल में भाग गया लेकिन डंडा किसी पत्थर से टकराया और इस दौरान एक बुजुर्ग भी गिर गए. उन्हें पत्थर से चोट लग गई‌. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उस जगह को देखा और खुदाई शुरू की तो एक शिवलिंग प्रकट हो गया.

गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह से फैल गई. इससे गांव में घर- घर से लोग शिवलिंग की पूजा पाठ करने के लिए उमड़ पड़े.

दूर-दूर से भी श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. स्थानीय महिंद्र महतों ने बताया कि शनिवार की शाम 7 बजे वह अपनी दिनचर्या पर निकले ही थे, तभी उन्होंने गांव में एक जगह जमीन पर एक काले सांप को देखा. उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी थी. इसके बाद काफी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों को वहां सांपों को मारने के दौरान शिवलिंग मिला है. शिवलिंग मिलने के बाद से गांव में भोले बाबा के भक्त पूजा पाठ के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. स्थानीय लोग सरकार जिला प्रशासन से इस जगह को मान्यता देकर भव्य मंदिर बनाने की भी मांग करने लगे हैं.

Share:

  • मोटापे के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने आनंद महिंद्रा, श्रेया घोषाल सहित इन हस्तियों को किया नॉमिनेट

    Mon Feb 24 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 10 प्रमुख हस्तियों (10 prominent personalities) को मोटापे (Obesity) के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए नॉमिनेट (nominated) किया. इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah), उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) और अभिनेता मोहनलाल शामिल हैं. यह पहल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved