
अररिया। बिहार (Bihar) के अररिया जिले (Araria district) में ठनका गिरने (lightning strike) से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर तौर से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रानीगंज प्रखंड (Raniganj block) के ठेकपुरा गांव (Thekpura village) की है। इस घटना में कई मवेशियों की भी मौत हुई है। मृतकों में विजेंद्र राय, सुशीला देवी, बेटी खूशबू कुमारी शामिल हैं। घायलों में पूनम कुमारी, मंजूला देवी, ओम कुमार राय हैं। जिनका रानीगंज के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना तब घटी जब कुछ लोग खेत में काट रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायल हो गए। मवेशियों की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
बिहार में आसमान से बरसी मौत की आफत, 12 की मौत
आपको बता दें राज्य के कुछ हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। जिसमें सुपौल, अररिया और पटना भी शामिल है। मौसम विभाग ने तेज बारिश में ग्रामीणों को खेतों में काम न करने और घरो में रहने की सलाह दी है। ठनका से बीते दो महीनों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved