img-fluid

बिहार: गंगा घाट पर मची भगदड़, 50 से ज्यादा महिला और बच्चों की बाल-बाल बची जान

August 13, 2024


भागलपुर. सावन (Sawan) के चौथे सोमवार (Fourth Monday) के मौके पर बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में बड़ा हादसा (Big accident) होते-होते रह गया. गंगा घाट (Ganga Ghat) पर भगदड़ (Stampede) मचने के बाद 50 से ज्यादा महिलाएं (50 women) और बच्चे (children) डूबते-डूबते (drowning drowning) बचे हैं.


दरअसस भागलपुर में सावन के चौथे सोमवार को एसएम कॉलेज घाट पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई जिससे गंगा में की गई बैरिकेटिंग टूट गई और कई श्रद्धालु गहरे पानी में पहुंच गए. इसके बाद कई लोग गंगा में डूबने लगे.

लगभग 30 मिनट तक गंगा किनारे भगदड़ की स्थिति बनी रही. गनीमत ये रही कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम तैनात थी जिसकी वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई. एसडीआरफ के जवान और आपदा मित्र के 12 से ज्यादा कर्मियों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर डूब रहे लोगों को बचाना शुरू कर दिया.

एसडीआरएफ ने सभी लोगों को डूबने से बचा लिया. इस घटना को लेकर आपदा मित्र अमित कुमार ने बताया कि भीड़ बेकाबू हो जाने के कारण लोग गहरे पानी में डूबने लगे. हालांकि मौके पर आपदा मित्र के 12 से अधिक कर्मियों ने सभी को बचाने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं इस घटना के चश्मदीद मुरलीधर शाह ने बताया कि भीड़ बेकाबू होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. लोगों को डूबते हुए देखकर जवानों ने बोट से गंगा में छलांग लगाई और सभी को तेज धार से बाहर निकाल लिया. उन्होंने कहा कि तकरीबन 30 मिनट तक डर की स्थिति बनी रही.

Share:

  • जेल से बाहर आने के बाद अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे नया मोर्चा, बोले- सीएम भी जल्द छूटेंगे

    Tue Aug 13 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Delhi)मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)17 महीने बाद जेल(Jail) से बाहर आए हैं। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों(office bearers of the organization) और आप विधायकों (legislators)के साथ बैठक शुरू कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) के जेल में होने के कारण हरियाणा और दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved