img-fluid

बिहार में हैवानियत की हद पार; अपहरण के बाद 11वीं की छात्रा का मर्डर, तेजाब से चेहरा जलाया

April 07, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मधुबनी जिले (Madhubani district)में 11वीं की छात्रा का अपहरण (Kidnapping of student)कर उसकी हत्या कर दी गई। साथ ही बदमाशों (scoundrels)ने पहचान छुपाने के लिए चेहरे को जला(burn face) दिया। शनिवार दोपहर रामपट्टी स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक घर से शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। छात्रा की पहचान सकरी की जिन्नत परवीन (18) के रूप में की गई है। दो अप्रैल को उसका अपहरण हुआ था। मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कोई पदार्थ डाला गया है। इससे चेहरा काला पड़ गया है। फोरेंसिक जांच कराने का आदेश दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, दो अप्रैल को छात्रा का अपहरण कर लिया गया था। मामले में सकरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। परिजनों ने कपड़ा और अन्य पहनावे से शव की पहचान की है। लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल की देखरेख में है। शनिवार को संस्थान के परिसर स्थित एक कमरे से दुर्गंध आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची ने कमरे से शव बरामद किया।


राजनगर के रामपट्टी स्थित लोहिया-कर्पूरी संस्थान में शनिवार की दोपहर युवती का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थानेदार सचिन कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बाद मे एसडीपीओ मनोज राम भी पहुंचे। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक खपरैल घर से शव बरामद हुआ है। शव सड़े गले स्थिति में है। दूसरी ओर, घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। स्थानीय लोगों के जानकारी अनुसार पंचदेव मंडल के निधन के बाद से लोहिया-कर्पूरी संस्थान परिसर लौकहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भारत भूषण मंडल के अधीन में है।

लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि रामपट्टी स्थित लोहिया कर्पूरी संस्थान मेरा है, मेरे संस्थान के बाहर सड़क किनारे किसी ने शव को रख दिया था। मालूम होने पर मैंने पुलिस पदाधिकारियों को फोन किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

Share:

  • फि‍र सुर्खियों में आए आईएएस अशोक खेमका, रॉबर्ट वाड्रा-DLF सौदे की जांच धीमी होने पर उठाया सवाल

    Sun Apr 7 , 2024
    चंडीगढ़ (Chandigarh) । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (Senior IAS officer Ashok Khemka) ने शनिवार को हरियाणा (Haryana) में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (previous congress government) के दौरान भूमि सौदों (land deals) में कथित अनियमितताओं की जांच में ‘धीमी’ प्रगति पर सवाल उठाया है. हरियाणा-कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved