img-fluid

बिहार: दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े, फेंक-फेंक कर मारी कुर्सियां; मंत्री ने मंच से की शांत रहने की अपील

September 22, 2025

सारण। बिहार (Bihar) के सारण जिला (Saran District) के सोनपुर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन (Workers’ Conference) के दौरान दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के साथ कुर्सियां (Chairs) फेंकी जाने लगीं। ये पूरा मामला गंगाजल स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन का है। जहां बड़ी संख्या में एनडीए के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता जुटे थे। इसी बीच अचानक विवाद ने ऐसा रूप लिया कि कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और कुर्सियां तक चल गईं।


जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता पंकज सिंह और पूर्व विधायक विनय सिंह के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। बहस धीरे-धीरे तीखी नोकझोंक में बदल गई और देखते ही देखते कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान हाथापाई के साथ ही कुर्सियां भी फेंकी जाने लगीं। कुछ देर तक माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण रहा और मैदान में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की।

इसी दौरान राज्य सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने मंच से माइक पर अनाउंस कर दोनों पक्षों के समर्थकों को शांत कराया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो सकी। बताया जा रहा है कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी को लेकर पंकज सिंह और विनय सिंह दोनों ही लंबे समय से सक्रिय हैं। इसी राजनीतिक खींचतान के कारण उनके समर्थक आमने-सामने आ गए।

Share:

  • छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, AK 47 सहित गोला बारूद बरामद

    Mon Sep 22 , 2025
    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मुठभेड़ (Encounter) में दो नक्सलियों को मार गिराया है और हथियार बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतर्गत अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved