
पटना (Patna)। अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर (Ram Mandir) को उड़ाने की साजिश के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (National Investigation Agency – NIA)ने बिहार पुलिस की मदद से शनिवार को मोतिहारी से तीन पीएफआई सदस्यों को हिरासत (Three PFI members detained) में लिया है। इनमें रियाज मारुफ भी शामिल है, जिसका नाम आतंकी फंडिंग में भी आया था।
डीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, नेपाल से जब शालिग्राम शिला को अयोध्या ले जाया जा रहा था, तो राममंदिर को उड़ाने की धमकी और साजिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी मामले में एनआईए ने यह कार्रवाई की है।
पिछले साल 350 से अधिक गिरफ्तारियां
गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में आतंकी समूहों के साथ संबंध रखने व विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के लिए पीएफआई व उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था। एनआईए ने पिछले साल देश के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई से जुड़े 350 लोगों को गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved