img-fluid

बिहार : बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

October 23, 2025

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां काली मेला (Kali Mela) देखकर घर लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की ट्रेन (train) की चपेट में आने से मौत हो गई. यह हादसा बरौनी–कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले कुछ लोग पास के रघुनाथपुर गांव में काली मेला देखने गए थे. मेले से लौटते समय चार लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.


मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मदेव महतो, 40 वर्षीय रीता देवी, 17 वर्षीय रोशनी कुमारी और 10 वर्षीय आरोही कुमारी के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार से हैं. धर्मदेव महतो कुछ समय से प्रदेश में रहकर मजदूरी कर रहा था. छठ पर्व के मौके पर ही अपने परिवार से मिलने गांव आया था.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. हादसे के बाद पूरे रहुआ गांव में मातम पसर गया. मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलने पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. चारों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है. साहेबपुर कमाल थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में काली मेला देखकर लौटते समय चार लोग आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई. आगे की जांच की जा रही है.

Share:

  • शिमला के हलोग धामी में परम्परा के नाम पर पत्थरबाजी... खून से हुआ भद्रकाली का तिलक

    Thu Oct 23 , 2025
    शिमला। शिमला (Shimla) के हलोग धामी (Halog Dhami) में मंगलवार को दिवाली के दूसरे दिन स्थानीय लोग एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते नजर आए। दरअसल यह परंपरा का हिस्सा था जिसमें पत्थरबाजी (Stone pelting) तब तक चलती है जब तक चोट लगने से किसी का खून नहीं गिरने लगता। इस साल भी करीब 40 मिनट तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved