img-fluid

Bihar: CM के काफिले को निकालने के लिए रोकी दो ट्रेनें, भड़के केन्द्रीय मंत्री

January 19, 2023

बक्सर(Buxar)। बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफिले को निकालने के लिए दो ट्रेनों (two trains) को 15 मिनट तक रोक कर रखा गया जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Central Minister Ashwini Choubey) ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. ऐसे में बक्सर पहुंचने के बाद सीएम के काफिला को पास कराने के लिए 15 मिनट तक दो ट्रेनों को रोक कर रखा गया। इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं व्यवधान यात्रा पर निकले हैं।’


बता दें कि बक्सर में सीएम के काफिले को दिल्ली-हवाड़ा रूट पर इटाढ़ी गुमटी पार करना था. काफिले को पास कराने के लिए डीएमयू ट्रेन को आउटर पर पर ही रोक दिया गया।

जब ट्रेन काफी देर रुकी रही तो परेशान यात्री पैदल ही अपने गंतव्य तक जाने के लिए मजबूर हो गए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा हमें परेशानी हुई है. वहीं केबिन मैन ने कहा की सीएम के काफिले के लिए ट्रेन रोकी गई है।

ट्रेन रोके जाने के सवाल पर बक्सर सांसद और केंद्रीय मंत्री अस्वनी चौबे ने सवाल खड़ा किया है. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये (नीतीश कुमार) समाधान यात्रा पर नहीं व्यवधान यात्रा पर निकले हैं, इस मामले की मैं उच्चस्तरीय जांच करवाऊंगा. बहरहाल बक्सर रेलवे स्टेशन के पूर्वी इटाढ़ी गुमटी पर हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. चौबे जब कैमूर दौरे पर आए थे, इसी दौरान उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार और बिहार सरकार नपुंसक है।

Share:

  • EVM पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयुक्त ने दिया शायराना जवाब, कही ये बात

    Thu Jan 19 , 2023
    EVM बोलती तो कहती, जिसने मेरे सिर पर तोहमत रखी, मैंने उसके घर की भी लाज रखीः राजीव कुमार नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner-CEC) राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) (Electronic Voting Machine (EVM)) पर उठने वाले सवालों का शायराना अंदाज (poetic style) में जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved