img-fluid

बिहार : तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक, मधेपुरा से पटना लौटते वक्त हादसा, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

June 07, 2025

मधेपुरा. बिहार (Bihar) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं. तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक (truck) घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट गाडी (Escort car) को टक्कर मार दी. जिसमें सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान (young) गंभीर रूप से घायल हुए.



ये हादसा तब हुआ जब देर रात करीब 1:30 बजे मधेपुरा (Madhepura) से पटना (Patna) लौटने के दौरान तेजस्वी यादव नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे.

तेजस्वी प्रवक्ता शक्ति यादव और RJD के कुछ नेताओं के साथ अपनी गाड़ी से उतरे ही थे की एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और ट्रक ने काफिले में शामिल एक गाड़ी को जोड़दार टक्कर मार दी.

हादसे में सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. जिन्हें लेकर तेजस्वी यादव आनन-फानन में नजदीक के सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे.

हादसे पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे. हम रुके हुए थे तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा. हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे. उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है. एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ. अगर हल्का सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता. प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है. घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उनपर तो एक्शन होना चाहिए’.

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को इस पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा करनी होगी ताकि ऐसे हादसे भविष्य में होने से बचाए जा सके. तेजस्वी यादव की सुरक्षा और उनके काफिले की सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती लाने की आवश्यकता चुनाव से पहले अब और भी अधिक स्पष्ट हो गई है.

Share:

  • वैश्विक मंच पर बिलावल के डेलिगेशन से US सांसद बोले-आतंक को खत्म करो, JeM पर एक्शन लो

    Sat Jun 7 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी सांसद (US MP) ब्रैड शेरमैन (Brad Sherman) ने पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस आतंकी संगठन को घिनौना (vile) बताया और कहा कि यह समूह 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved