
बिहार में लापरवाही का एक मामला सामने आया है जहां एक महिला को 5 मिनट के अंतराल पर कोविड-19 के दोनों वैक्सीन COVISHIELD और COVAXIN का टीका लगा दिया गया. इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया मगर दो अलग-अलग टीका लेने के बावजूद भी महिला पर अब तक इसका कोई दुष्प्रभाव (Side effects) नहीं देखने को मिला है और उसकी हालत बिल्कुल स्थिर है.
घटना ग्रामीण पटना के पुनपुन प्रखंड की है जहां 16 जून को सुनीला देवी नाम की एक महिला को 5 मिनट के अंतराल पर दो अलग-अलग टीका लगा दिया गया. 63 वर्षीय सुनीला देवी कोविड-19 का टीका लेने के लिए पुनपुन प्रखंड के बेलदारीचक मिडिल स्कूल पर पहुंची थी जहां पर मौजूद नर्स चंचला कुमारी और सुनीता कुमारी ने लापरवाही की और इस महिला को दो अलग-अलग टीका लगा दिया.
सुनीला देवी ने कहा ” पहला टीका देने के बाद जब मैं बैठी हुई थी तो दूसरी नर्स फिर से टीका लगाने लगी. मैंने मना किया और कहा कि एक हाथ में मुझे टीका लग चुका है तो उन्होंने कहा कि दूसरा भी उसी हाथ में लगेगा. इसके बाद मेरे दूसरे हाथ में भी टीका लगा दिया. ऐसी लापरवाही करने के बाद अफसरों को सबक मिलेगा”,
टीकाकरण केंद्र पर दोनों नर्सों द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है. इस घटना के बाद डॉक्टरों की टीम लगातार सुनीला देवी के स्वास्थ्य पर नजर बनाई हुई है. इस घटना को 3 दिन बीत चुके हैं और फिलहाल सुनीला देवी के स्वास्थ्य के ऊपर दोनों टीके का कोई दुष्प्रभाव नजर नहीं आ रहा है और उनकी सेहत सामान्य बनी हुई है. पुनपुन खंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केसरी ने कहा”इस लापरवाही के लिए दोनों नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है और महिला की मेडिकल टीम देखरेख कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved