img-fluid

बिहार : 2020 की गलती नहीं दोहराएंगे, इस बार साथ रहकर नीतीश को CM बनाएंगे, चिराग की पार्टी लोजपा का ऐलान

September 25, 2025

हाजीपुर. बिहार NDA में लंबे समय से मुख्यमंत्री चेहरे (Chief Minister’s face) को लेकर उठ रहे सवालों पर अब तस्वीर साफ होती दिख रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने खुलकर ऐलान किया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि कि इस बार गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और NDA एकजुट होकर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाएगा.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने हाजीपुर में कहा कि 2020 का दौर खत्म हो गया है और इस बार उनकी पार्टी नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

लोजपा (रामविलास) के अनुसार, एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है और अगले 4 दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा. राजू तिवारी ने कहा, “2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.”

प्रशांत किशोर के आरोपों पर पलटवार
लोजपा ने प्रशांत किशोर के आरोपों और हमलों को लेकर एनडीए के नेताओं का साथ दिया. राजू तिवारी ने दो टूक कहा कि प्रशांत किशोर के आरोपों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है. लोजपा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अपने सहयोगी नेताओं सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी के साथ खड़ी नजर आ रही है.

राजू तिवारी ने दावा किया कि इस बार बिहार चुनाव में विपक्ष की कोई पकड़ नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, “2025 में विपक्ष की बोहनी नहीं होगी, तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी नहीं मिलेगी.”

लद्दाख में हाल ही में हुए हिंसक आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके पीछे कुछ राजनीतिक दलों की साजिश है, जो देशविरोधी ताक़तों के साथ मिलकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

  • फिलिस्तीन मुद्दे पर सोनिया ने सरकार को घेरा, मोदी-नेतन्याहू दोस्ती पर उठाए सवाल

    Thu Sep 25 , 2025
    डेस्क: कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इजराइल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के संघर्ष को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के रुख की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भारत को फिलिस्तीन मुद्दे पर आगे आकर बोलना चाहिए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर सरकार की ‘गहरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved