img-fluid

बिहार का अपराधी डब्लू यादव का यूपी में एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम, जानें

July 28, 2025

नई दिल्‍ली । बिहार(Bihar) का क्रिमिनल डब्लू यादव(Criminal W Yadav) यूपी के हापुड़ जिले में हुए एनकाउंटर(Encounter) में मारा गया है। इसे यूपी एसटीएफ, बिहार पुलिस और हापुड़ के सिंभावली थाने की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन बताया जा रहा है। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला था। बेगूसराय में हम पार्टी के नेता के अपहरण और हत्या के केस में भी वह आरोपी था। बिहार पुलिस को उसकी तलाश थी। डब्लू यादव के हत्या, डकैती और लूट जैसे 24 संगीन मामलों में वांक्षित था। उसके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।


करीब दो महीने पहले बिहार के बेगूसराय में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर बेगूसराय में नेशनल हाईवे-31 पर जाम और प्रदर्शन भी हुआ था। राकेश की मां शकुंतला देवी ने तब ही अपने बेटे के अपहरण के लिए बेगूसराय के थाना ज्ञानडोल कमाल के रहने वाले डब्लू यादव को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने डब्लू यादव को पब्लिक हवाले करने या फांसी देने की मांग की थी।

इस घटना को लेकर लोग पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे थे। बता दें कि हम नेता राकेश कुमार के अपहरण के बाद हत्या के मामले में वांक्षित एक अन्य अपराधी गौरव को मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले दिनों गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी के इलाके से गिरफ्तार किया था। गौरव पर 25 हजार रुपए का इनाम था।

डब्लू यादव की तलाश में बिहार पुलिस जुटी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस को हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में डब्लू यादव के होने की जानकारी मिली थी। इस पर दोनों टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत घेराबंदी की। बताया जा रहा है कि डब्लू यादव से सरेंडर करने को कहा गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से डब्लू यादव घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव के खिलाफ बिहार में हत्या, डकैती समेत 24 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कई कारतूस बरामद किए हैं।

निशाने पर थे कई नामी व्यापारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डब्लू यादव के निशाने पर हापुड़ के भी कई नामी व्यापारी थे। वह अपने मंसूबों के मुताबिक किसी वारदात को अंजाम दे पाता इसके पहले ही नोएडा पुलिस, बिहार एसटीएफ और हापुड़ की सिंभावली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में वह मारा गया।

Share:

  • भारत की पहली प्राइवेट AI यूनिवर्सिटी यूपी में शुरू, टीचर- किसानों सहित इन लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्ली. AI Pragya योजना के तहत, राज्य सरकार एआई, डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा में 10 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भारत के पहले निजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संवर्धित बहु-विषयक विश्वविद्यालय (Private Artificial Intelligence-enhanced Multidisciplinary University) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved