
पटना। बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) संपन्न हो गया है। चुनाव में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) को बहुमत भी मिल गया है, जिसके बाद दोबारा सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई। गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार मुलाकातों और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बिहार की नई सरकार (New Goverment) की कैबिनेट (Cabinet) में किस पार्टी के कितने मंत्री होंगे, इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
बता दें कि तमाम बैठकों के बीच एनडीए के घटक दल के नेताओं का कहना है कि एक से दो दिन के भीतर ही सरकार गठन से जुड़े सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, हर पार्टी को 6 विधायक पर 1 मंत्री पद मिल सकता है। इसी बात पर सभी दलों के बीच मंत्री पद का फॉर्मूला लागू हो सकता है। इसको लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में नीतीश कैबिनेट का स्वरूप कुछ इस प्रकार हो सकता है-
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved