img-fluid

ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाइक, परिवार के 5 लोगों की मौत, रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे

August 11, 2025

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. ये हादसा एक मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर मशीन से टकराने के बाद हुआ.

ये हादसा जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट के नवाबगंज-शंकरपुर रोड पर पुलिस चौकी हरबंशपुर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के छह लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. रास्ते में उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर मशीन से जोरदार भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो महिलाएं और दो किशोरियों समेत बाइक चालक ने दम तोड़ दिया. हादसे में मरने वालों की पहचान सुनीता (40 वर्ष), विजय कुमार वर्मा (32 वर्ष), नीतू देवी और ज्ञानवती (8 वर्ष) के रूप में हुई है. एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान जान चली गई. वहीं हादसे में दो अन्य घायल हुए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल में एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि विजय कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ अपनी बहन के यंहा से राखी बंधाकर वापस आ रहे थे.

इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की एक ट्रैक्टर से भीड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घायलों में एक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

Share:

  • जेलेंस्की ने PM मोदी से की बात, रूस-यूक्रेन पर भारत ने साफ किया अपना रुख

    Mon Aug 11 , 2025
    नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अहम और विस्तारपूर्ण चर्चा की. इस बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग, कूटनीतिक स्थिति, और युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर बात हुई. जेलेंस्की ने रूस के हमलों और यूक्रेन की शांति प्रयासों में भारत के समर्थन की सराहना की. जेलेंस्की ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved