img-fluid

पाटनीपुरा चौराहे पर बाइक सवार हादसे का शिकार, मौत

January 17, 2023

इंदौर।  दुकान (Shop) बंद करके घर जा रहे एक दुकानदार ( Shopkeeper) की सडक़ हादसे में मौत (Death) हो गई। उसे टक्कर मारने वाले वाहन चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया है और घटना की परिजनों को जानकारी दी गई है।


परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura Police) ने बताया कि 39 वर्षीय प्रशांत पिता विष्णु निवासी श्याम नगर का पलासिया क्षेत्र में कैफे है। देर रात को वह कैफे बंद करके घर लौट रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। घटना में उसे गंभीर चोटें आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है। उधर शिवाजी नगर के रहने वाले नागेश पिता देवीलाल को विश्रांति चौराहे पर करंट लग गया, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुशवाह नगर बाणगंगा के अजय नामक युवक ने भी जहर खा कर लिया। उसका भी एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक अन्य मामले में नेहरू नगर निवासी निशा को भी जहर खाने के चलते परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहर खाने के इन दोनों ही मामलों में पुलिस बयान लेगी और पता लगाएगी कि आत्महत्या की या फिर उन्होंने गफलत में जहर खा लिया।

Share:

  • एम.वाय. में बनेगा माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

    Tue Jan 17 , 2023
    15 दिन का काम बचा, बच्चों की सर्जरी भी हो सकेगी इंदौर। एम.वाय. अस्पताल में प्रथम मंजिल पर स्थित ी रोग विभाग के एमटीएच में शिफ्ट होते ही चार करोड़ से बनाए जा रहे आपरेशन थियेटर में 15 दिन का काम शेष बचा है। इसके बाद न केवल गहन चिकित्सा इकाई का काम शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved