
उज्जैन। अपने मौसा को इंगोरिया छोड़कर रात में वापस लौट रहे दो युवक उजरखेड़ा के समीप सामने से आ रहे डम्पर से जा टकराए। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। रात में दुर्घटना के बाद डम्पर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद कर लिया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि गणेश कॉलोनी चारधाम निवासी जीवन पिता पूरालाल जोशी और बलराम पिता रनतालाल निवासी रतनलाल अपने मौसा ओमप्रकाश को कल शाम इंगोरिया स्थित उसके घर छोडऩे गए थे। वहां से रात में दोनों लौट रहे थे। इस दौरान बडऩगर रोड पर उजरखेड़ा मोड़ पर उनकी बाईक सामने से आ रहे डम्पर से जा भिड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved