
भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक को ओवर टेक करने वक्त बाइक स्लिप होने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक धनोरा थाना नजीराबाद निवासी अंकित गौर पुत्र माया राम(22) करोंद इलाके में किराए के मकान में रहता था। वह एक होटल में बतौर कैटरिंग सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। रोजाना की तरह बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब पौने दो बजे अंकित अपने साथी बल बहादुर और रामपा के साथ अपनी बाइक से भानपुर से करोंद स्थित अपने कमरे की ओर आ रहा था। जब वे राजवंश होटल के सामने पहुंचे, तभी अंकित ने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास किया। इससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराने के बाद स्लिप हो गई।
परिवार में सबसे बड़ा था मृतक
मृतक अंकित के परिवार में उसका छोटा भाई सुमीत गौर बहन लक्ष्मी गौर और अनीता गौर सहित मां-पिता हैं। अंकित सबसे बड़ा था, बहन लक्ष्मी की शादी हो चुकी है। अंकित के लिए परिजन लड़की की तलाश कर रहे थे। अंकित के मामा के लड़के अनिल गौर का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से अंकित की जान गई है। उन्हें स्पॉट से बात की जानकारी मिली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हादसा स्वयं की बाइक स्लिप होने के कारण हुआ। मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved