मुरैना। जौरा कस्बा में पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक आईस फैक्ट्री (ice factory) पर गुरुवार की दोपहर मोटर साइकिल (Motorcycle) सवार लोगों ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी से बाजार में दहशत पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गोलीबारी करने वालों का पता नहीं चल सका है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बताया जाता है कि पुरानी सब्जी मंडी में रामप्रकाश मंगल की आईस फैक्ट्री है। आज दोपहर एक बजे के करीब वहां मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और फैक्ट्री की ओर निशाना साधते हुए चार-पांच फायर किए। बीच बाजार गोली चलने से वहां भगदड़ सी मच गई। कुछ लोगों ने तो अपनी दुकानें बंद कर दीं। उधर गोली चलाने वाले युवक मोटर साइकिल से फरार हो गए। कुछ समय पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गोलीबारी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved