img-fluid

स्पीड में बाइक हुई अनियंत्रित, ट्रांसपोर्टर साथियों सहित डिवाइडर में घुसा, मौत

January 08, 2023

इन्दौर।  तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar area) में भीषण सडक़ हादसे (horrific road accident) में एक ट्रांसपोर्टर (transporter) की मौत (death) हो गई। बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर (speed breaker) के साइड से निकलने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हुई और हादसा हुआ। ट्रांसपोर्टर के साथी भी इस घटना में घायल हुए हैं।


बड़वाह (Barwah) के रहने वाले 36 वर्षीय अफजल पिता इस्माइल को सडक़ हादसे में घायल होने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंदौर में रहने वाले रिश्तेदार शाहरूख ने बताया कि अफजल के ट्राले चलते हंै। ट्राला खराब होने के चलते देवगुराडिय़ा में एक गैरेज में उसका काम चल रहा था। अफजल साथी गोलू और आकाश को बाइक पर लेकर इंदौर ट्राले का काम देखने आया था। लौटते समय उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी। रालामंडल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर आया तो बाइक चालक ने रोड किनारे से बाइक निकालने का प्रयास किया, लेकिन लेकिन रफ्तार में होने के चलते बाइक मुड़ी नही और डिवाइडर से जा भिड़ी। घटना में शाहरूख की मौत हो गई। वही आकाश और गोलू का इलाज जारी है। शाहरूख के दो बेटे और एक बेटी है।

Share:

  • मुंबई से शादी से लौट रहे व्यापारियों की कार हादसे का शिकार, दो की मौत

    Sun Jan 8 , 2023
    इंदौर। देर रात को महू क्षेत्र के बोहरा व्यापारियों की एक कार सडक़ हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी मुंबई में किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और लौटते समय हादसा हो गया। सेंधवा क्षेत्र में कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved