img-fluid

गलत दिशा में बाइक चला रहे थे, तीन लोग हादसे का शिकार, एक की मौत

November 17, 2022

इंदौर। देर रात बस खड़ी कर ढाबे से खाना लेकर बाइक से लौट रहे बस चालक और उसके दो साथी सडक़ हादसे का शिकार हो गए। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे।

लसूडिय़ा टीआई संतोष दूधी ने बताया कि बायपास स्थित ओमेक्स सिटी के सामने बाइस सवार तीन लोगों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार एक ढाबे से खाना लेकर लौट रहे थे। बाइक सवारों की पहचान गोविंद पिता हरिप्रसाद गोयल निवासी कांटाफोड़ (देवास), भूपेंद्र और बलराम के रूप में हुई है। हादसे में गोविंद की मौत हो गई, जबकि भूपेंद्र और बलराम को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि तीनों बाइक सवार रांग साइड से जा रहे थे और हादसा हो गया। टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। उधर गोविंद के परिजन का कहना है कि उन्हें किसी कार ने टक्कर मारी थी। कार सवार कार को रफ्तार से दौड़ा रहे थे और टक्कर मार दी। गोविंद और उसके साथी अकसर शाम को बस पेट्रोल पंप पर खड़ी कर बाइक से खाना लेने जाते थे। बाइक भूपेंद्र चला रहा था, जबकि गोविंद बीच में बैठा था।


पत्नी कर चुकी आत्महत्या, 12 साल का बेटा हुआ यतीम
हादसे में जिस गोविंद की मौत हुई, उसकी पत्नी ने करीब चार माह पहले किसी कारणवश आत्महत्या कर ली थी। गोविंद का एक 12 साल का बेटा भी है, जिसकी वह देखभाल करता था। हादसे के बाद बच्चा अकेला रह गया। हालांकि उसके रिश्तेदार और परिवार वाले बच्चे की परवरिश करेंगे।

Share:

  • कार का दरवाजे खोलकर उसमें छुपा ले जाते थे देसी पिस्टल की खेप

    Thu Nov 17 , 2022
    गाड़ी को टक्कर मार हथियार छोडक़र भागा बदमाश पांच दिन के रिमांड पर इंदौर। पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर जंगल में कार छोड़ भागे एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। वह रिमांड पर है। उसने बताया कि वह कार के दरवाजे खोलकर उसमें देसी पिस्टल छुपाकर ले जाते थे। अब तक पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved