img-fluid

इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला तो भड़क गए बिलावल भुट्टो

June 14, 2025

डेस्क: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने ईरान (Iran) पर इजरायली (Israeli) हमले (Attack) की कड़ी निंदा की है और इसे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बताया है. शुक्रवार (13 जून 2025) को एक ट्वीट में बिलावल ने कहा, “मैं ईरान पर इजरायल के अकारण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसके परिणामस्वरूप दुखद जान-माल का नुकसान हुआ है और यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. इस कठिन समय में ईरानी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.” उन्होंने कहा, “हम सभी जिम्मेदार देशों और संयुक्त राष्ट्र से सामूहिक रूप से तनाव कम करने और अंतरराष्ट्रीय कानून को बनाए रखने की दिशा में काम करने का आह्वान करते हैं. ताकि शांति और सुरक्षा आक्रामकता और संघर्ष पर हावी हो सके.”

Share:

  • जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए महू-राऊ के दावेदारों में मुकाबला

    Sat Jun 14 , 2025
    सात प्रत्याशियों में से अधिकांश नीचे के पद पर आने के लिए लड़ रहे हैं चुनाव इंदौर। इंदौर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यह सभी प्रत्याशी महू अथवा राऊ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से अधिकांश प्रत्याशी नीचे के पद पर आने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved