img-fluid

बिलावल मारने चले थे बुजदिली का ताना, प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा रगड़ा; लोग बोले- ये तो…

June 07, 2025

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के नेतृत्‍व में गए एक डेलिगेशन (Delegation) ने विदेशों में भारत (India) के खिलाफ जहर उगला था. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि “कौन रात के अंधेरे में हमला करता है? बुजदिल हमला करते हैं…” इस मामले में अब ऑल पार्टी डेलिगेशन की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturved) ने बिलावल को अच्‍छे से ट्रोल कर दिया. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बेल्जियम (Belgium) में बिलावल की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ाया. चतुर्वेदी ने मशहूर धारावाहिक ‘सारा भाई वर्सेस सारा भाई’ के किरदार रोसेश के स्‍टाइल में बिलावल की नकल उतारी. इससे पहले बिलावल का बोलने का तरीका भी कुछ-कुछ इसी स्‍टाइल में था. उन्‍होंने कहा कि बुजदिल वो होते हैं जो चुनी हुई सरकारों के खिलाफ तख्तापलट करते हैं. जो अपने ही नेताओं को जेल में डालते हैं और सेना के जनरल को सत्ता में बैठाने के लिए एक निर्वाचित प्रधानमंत्री की हत्या कर देते हैं.”


यह बयान सिर्फ व्यंग्य नहीं था, बल्कि पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता, कट्टरता और लोकतंत्र की दुर्दशा पर तीखा कटाक्ष था. उन्होंने यह भी कहा कि वही सेना जनरल जिसे सत्ता में लाया गया पाकिस्तान में चरमपंथ की शुरुआत का जनक बना और जिन्ना के सपनों के पाकिस्तान को तबाह कर गया. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी चुटकी ली कि पाकिस्तान भारत को 1947 में छोड़ चुका है, लेकिन अब तक उसका पीछा नहीं छोड़ पाया. उन्होंने व्यंग्य में कहा, “एक डेलिगेशन हमारे बाद आ रहा है, और आप जानते हैं कौन… वे 70 साल से हमारा पीछा कर रहे हैं.”

बिलावल के बयान और भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में उनकी प्रतिक्रिया को लेकर भारत में लोग उन्हें ‘रोशेश साराभाई’ से जोड़कर देख रहे हैं. ‘सराभाई वर्सेज़ सराभाई’ के इस किरदार की तरह बिलावल की आवाज में ऊंच-नीच, नाक से निकली टोन और नाटकीय अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया. भारत में इस स्पीच को गंभीरता से लेने के बजाय मनोरंजन का जरिया बना लिया गया है.

Share:

  • फर्जी डॉक्टर ने कर दी स्किन खराब, अधूरा रह गया एयर होस्टेस बनने का ख्वाब, होटल में काम करने को मजबूर

    Sat Jun 7 , 2025
    क्लिनिक संचालक और फर्जी डॉक्टर पर कर्रवाई की मांग इंदौर। इंदौर में एक स्किन क्लिनिक पर टैटू हटवाने पहुंची युवती के साथ फर्जी डॉक्टरों ने खूब प्रयोग किए। उसके हाथों की स्किन खराब कर दी। युवती एयर होस्टेस बनने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब कोर्स पूरा होने के बाद कोई भी एयरलाइंस कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved