
नई दिल्ली. गेट्स फाउंडेशन (Gates Foundation) के चेयरमैन (Chairman) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पूर्व सीईओ बिल गेट्स (Bill Gates) ने बुधवार को अचानक संसद भवन (Parliament House) पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. हालांकि, दोनों की इस मुलाकात में किसी मुद्दे पर चर्चा की इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. बिल गेट्स तीन साल में तीसरी बार भारत दौरे पर आए हैं.
जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने गेट्स फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप में हेल्थ सेक्टर में हासिल की उपलब्धियों पर बात की. गेट्स ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत द्वारा निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की सराहना की और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ साझेदारी करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
उन्होंने दुनिया भर में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को सक्षम बनाने और दवाओं की लागत को कम करने में भारत द्वारा किए गए काम की जमकर तारीफ की.
आंध्र सीएम से भी करेंगे मुलाकात
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बुधवार दोपहर के माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे.
सीएम नायडू और गेट्स के बीच बैठक में फाउंडेशन द्वारा आंध्र प्रदेश के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में सहयोग पर चर्चा होगी. इसके अलावा चर्चा के दौरान कई और क्षेत्रों से जुड़े समझौतों पर सहमति बनने की उम्मीद है.
कृषि मंत्री से भी की मुलाकात
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते सोमवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में बिल गेट्स से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की थी.
कृषि मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने कृषि, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी नवाचार और ग्रामीण विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved