img-fluid

ग्रेटर नोएडा में बेरोजगार युवक के बैंक खाते में आए अरबों रुपये, रकम की डिजिट देखकर चौंका, जाने पूरा मामला

August 05, 2025

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ऊंची दनकौर गांव में रहने वाले एक बेरोजगार युवक (Unemployed youth) के कोटक महिंद्र बैंक अकाउंट (Kotak Mahindra Bank Account) में अचानक अरबों रुपये (Billions rupees) आने का मामला सामने आया है। हालांकि, अकाउंट होल्डर युवक का दावा है कि जब उसने बैंक से इस बारे जानकारी लेनी चाही तो बैंक उसे अकाउंट फ्रीज होने की बात कही। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।

ऊंची दनकौर गांव में रहने वाला दीपक उर्फ दीपू बेरोजगार है। उसकी मां गायत्री की दो महीने पहले मौत हो गई थी। पिता कैलाश की भी काफी दिन पहले मौत हो चुकी है। दिलीप ने दो महीने पहले ही ग्रेटर नोएडा के कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था। इस खाते से वह यूपीआई द्वारा लेनदेन करता था। शनिवार को अचानक उसके मोबाइल पर बैंक में करोड़ों-अरबों रुपये आने का मैसेज आया। वह सोमवार को अपने खाते से लेनदेन करने के लिए बैंक पहुंचा।

दीपक ने जब बैंक अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो बैंक के अधिकारी ने युवक को उसका अकाउंट फ्रीज होने की बात बताई। इस दौरान युवक ने अपने बैंक बैलेंस की जांच की तो अकाउंट में जमा रकम के डिजिट की संख्या देखकर वह चौंक गया। युवक ने पाया कि उसके बैंक खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये हैं। इसके बाद वह संबंधित बैंक की ब्रांच में पहुंचा और रुपये के आने की जानकारी लेनी चाही। उसका कहना है कि बैंककर्मियों द्वारा उसे जानकारी नहीं दी गई।


बैंक अधिकारियों ने अकाउंट फ्रीज होने की बात कहकर उसे ब्रांच से टरका दिया। कुछ ही देर में यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि किसी बचत खाते में इतनी बड़ी राशि नहीं आ सकती। मामले की तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया और मामले की सघनता से जानकारी ली। पुलिस अधिकारी इस मामले में संबंधित बैंक से भी पूरी जानकारी ले रहे हैं।

बैंक मैनेजर से पूछताछ होगी
पुलिस का कहना है कि बैंक जाकर मामले की जांच की जाएगी। रुपये कहां से आए, बैंक मैनेजर से इसका पता लगाया जाएगा।

युवक ने बंद किया फोन
खबर फैलने के बाद युवक को रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों के लगातार फोन आने लगे। इससे घबराकर उसने अपना फोन बंद कर दिया।

आयकर विभाग ने शुरू की जांच
आयकर विभाग ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि इतनी बड़ी रकम उसके खाते में कैसे जमा हुई। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह बैंकिंग त्रुटि थी, तकनीकी गड़बड़ी थी या मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था। अधिकारियों ने कहा है कि लेन-देन की विस्तृत जांच के बाद ही धनराशि का सही स्रोत पता चल पाएगा।

Share:

  • ज्योति मल्होत्रा के पिता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- मेरी बेटी अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) की हिसार कोर्ट (Hisar Court) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज छठी पेशी हुई। अदालत ने ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी। अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी। इस ​बीच ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved