मुंबई। सिंगर मीका सिंह (Singer Mika Singh) ने एक इंटरव्यू में बिपाशा बसू (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) संग काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि बिपाशा सिंह (Bipasha Basu) ने सेट पर बहुत ड्रामे किए थे। उन्होंने कहा था कि बिपाशा की वजह से सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में भी काफी देरी हुई थी। साल 2020 में बिपाशा बसू की सीरीज डेंजरस रिलीज हुई थी जिसे मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था। अब बिपाशा बसू ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉक्सिक लोगों से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की है। बिपाशा ने किसी का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन लोगों का मानना है कि बिपाशा ने ये पोस्ट मीका सिंह के लिए किया है।
Aww we are loving this family!! @bipsluvurself snapped with her daughter and hubby @Iamksgofficial at airport ♥️🥰
.
.#BipashaBasu #KaranSinghGrover #bipashabasufans #karansinghgroverfc #TheFilmyReporter #FilmyReporter #TFR #TFRBuzz #TFRIndia #Bollywood pic.twitter.com/sbA8DCYL7k— The Filmy Reporter (@TFRBuzz) October 16, 2023
बिपाशा बसू ने मीका पर साधा निशाना?
बिपाशा बसू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- “टॉक्सिक लोग बवाल करते हैं, दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं।” इस पोस्ट को शेयर करते के साथ बिपाशा ने लिखा- “टॉक्सिसिटी और निगेटिवीटी से दूर रहो। भगवान सबका भला करे, दुर्गा दुर्गा!”
मीका ने कहा था कि बिपाशा को फिल्म में एक और एक्ट्रेस के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन बिपाशा ने अचानक फिल्म में कई शर्तें रख दीं। मिका के अनुसार, बिपाशा ने कई सीन करने से मना कर दिया। वहीं, पोस्ट प्रोडक्शन में बिपाशा और उनके पति करण ने हेल्थ का बहाना बनाकर कई बार देरी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved