
नई दिल्ली । देश में फैल रहे बर्ड फ्लू के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल और झारखंड के चार जिलों में पक्षियों की अप्राकृतिक मौतों की खबर सामने आई है। ऐसे में केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह अंडे और चिकन के सेवन के संबंध में एडवाइज़री जारी करें ताकि अफवाहों से बचा जा सके।
अब तक देश के दस राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों– दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल , राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 12 जनवरी तक, राजस्थान के झुंझुनु जिले के एचसीएल खेत्री नगर में मृत कौवों में एवियन इंफ्लूएंजा के अतिरिक्त मामलों की पुष्टि हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved