
दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बुधवार को 75वां जन्मदिन (75th birthday) मनाया गया। दुनियाभर के नेताओं पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर दुबई की मशहूर और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पीएम मोदी की तस्वीर से जगमगा उठी।
बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी की तस्वीरें दिखाई गईं और साथ ही हैप्पी बर्थडे लिखकर विश भी किया गया। इस दौरान पूरा बुर्ज खलीफा अलग-अलग लाइटों से जगमगाता रहा। बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है और इसकी ऊंचाई 829 मीटर से अधिक है। यह दुबई घूमने आने वाले लाखों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन समेत दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी। ट्रंप ने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में प्रधानमंत्री के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विश्व के कई नेताओं ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
Burj Khalifa – Dubai, UAE
PM Narendra Modi’s 75th Birthday was marked in a grand style as wishes LIT UP on the iconic Burj Khalifa in Dubai. pic.twitter.com/GZEFM3Lgcd
— Kanwaljit Arora (@mekarora) September 17, 2025
एक संदेश में रूसी नेता ने कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें।’’ पुतिन ने कहा, ‘‘आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।’’ वहीं, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा, “मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं, क्योंकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।”
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों की असंख्य शुभकामनाएं और उनकी तरफ से जताया गया भरोसा उन्हें बहुत ताकत देता है। उन्होंने कहा कि वह इसे न केवल अपने लिए, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद के रूप में देखते हैं, जो हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए मिलकर कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved