img-fluid

Birthday : Saif Ali Khan ने कैसे बनाई खुद की पहचान, जानिए उनकी खासियत

August 16, 2021

बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का जन्म 16 अगस्त 1970 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान पटौती (Mansoor Ali Khan Patauti) मशहूर भारतीय क्रिकटर थे। वहीं सैफ अली खान की माँ शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। सैफ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के एक एडवरटाइजिंग फर्म के साथ कुछ दिनों तक काम भी किया। इसके बाद एक पारिवारिक मित्र की सलाह पर सैफ ने कपड़ों के ब्रांड ‘ग्वालियर सुटिंग्स’ के लिए कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म ‘परम्परा’ से कीं। इसके बाद सैफ ने पहला नशा,पहचान ,आशिक आवारा जैसी फिल्मों में अभिनय किया । साल 1994 में उनके द्वारा अभिनीत फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह फिल्म हिट रही। इसके बाद तो सैफ की झोली में एक के बाद एक फिल्में आती गईं। अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत जल्द ही सैफ बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शामिल हो गये। उनकी गिनती आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती है।



सैफ का व्यक्तिगत जीवन भी एक फ़िल्मी स्टोरी की तरह ही है। सैफ को अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही अपने से उम्र में 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से प्यार हो गया। दोनों की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। अमृता सैफ से बड़ी थीं और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री थीं, वहीं सैफ स्ट्रगलर थे। ऐसे में जब सैफ ने अमृता से अपने प्यार का इजहार किया तो अमृता के लिए शादी का फैसला लेना कठिन था। दोनों ने 1992 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। लेकिन शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया। सैफ और अमृता के दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में अपने से 10 साल छोटी अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली। सैफीना के नाम से मशहूर इस जोड़ी के दो बच्चे तैमूर और जहांगीर हैं ।
सैफ ने बॉलीवुड में मैं अनाड़ी तू खिलाडी,कच्चे धागे,दिल चाहता हैं,हम-तुम,ओमकारा जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी है और अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है। सैफ को छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित छह फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया जा चुका है। इसके अलावा साल 2010 में सैफ को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो सैफ अली खान जल्द ही ‘भूतपुलिस’,आदिपुरुष’ और ‘बंटी और बबली 2 ‘ में नजर आएंगे।

Share:

  • भारत बचाए अफगानी हिन्दुओं-सिखों को

    Mon Aug 16 , 2021
    – आर.के. सिन्हा अफगानिस्तान में हालात काबू से लगातार बाहर होते जा रहे हैं। वहां राक्षसी प्रवृति के तालिबानी लड़ाके निर्दोष अफगानी नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों को कत्लेआम करते जा रहे हैं। समझ नहीं आता कि कितने और लोगों को मारकर इन हैवानों की प्यास बुझेगी। अफगानिस्तान में दशकों-सदियों से बसे हुए हिन्दुओं और सिखों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved