बीते ज़माने के मशहूर हास्य अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रह चुके महमूद (Mahmud) आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन जब भी फिल्मों में हास्य भूमिकाओं (comic roles) की बात होती है सबसे पहले उन्हीं का चेहरा उभर कर सामने आता है। वैसे तो महमूद ने फिल्मों में हर तरह के किरदार को बखूबी से निभाया लेकिन फिल्मों में उनकी हास्य भूमिका को दर्शकों ने काफी पसंद किया और वह इसके लिए काफी मशहूर भी हुए।
हिंदी सिनेमा में लगभग पांच दशक तक राज करने वाले महमूद ने मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी की बहन मधु से विवाह किया था। महमूद के बेटे लकी अली भी महमूद की तरह फिल्मों के जाने माने अभिनेता रह चुके हैं। महमूद का 23 जुलाई 2004 को अमेरिका में इलाज के दौरान निधन हो गया था। महमूद आज बेशक हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने अभिनय के जरिये वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जीवित हैं और रहेंगे। उनके अभूतपूर्ण योगदानों के लिए हिंदी सिनेमा हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved