img-fluid

Birthday Special: Rajesh Roshan ने माँ से ली थी संगीत की प्राथमिक शिक्षा

May 24, 2022

Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर एवं दिग्गज संगीतकार राजेश रोशन (Rajesh Roshan) का जन्म 24 मई 1955 को हुआ। इनके पिता रोशनलाल नागरथ हिंदी सिनेमा (Nagrath Hindi Cinema) के जाने माने संगीतकार थे। राजेश रोशन (Rajesh Roshan) के पिता पंजाबी और मां बंगाली परिवार से थी। पिता की मौत के बाद इनके परिवार ने अपने नाम के आगे नागरथ की जगह रोशन लगाना शुरू कर दिया और पिता के ही नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत जगत में अपनी पहचान बनाई।

राजेश रोशन अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं। राजेश रोशन जब छोटे थे तभी उनके पिता का साया उनके सर से उठ गया।जिसके बाद राजेश ने संगीत की प्राथमिक शिक्षा अपनी मां इरा रोशन से प्राप्त की। फैज अहमद खान के साथ संगीत रिहर्सल करते हुए इनकी मां इरा रोशन इन्हें भी संगीत की बारीकियां सिखाया करती थीं। इसके बाद में इन्होंने हिंदी संगीत की मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से भी संगीत प्रशिक्षण लिया।



राजेश रोशन को बतौर संगीतकार पहला मौका फिल्म कुंवारा बाप में अभिनेता और निर्देशक महमूद ने ‘सज रही गली’ गाने के लिए दिया था। इस गाने को राजेश ने 15 किन्नरों के साथ रिकॉर्ड किया। फिल्म का यह गाना सुपरहिट हुआ और राजेश रोशन रातो-रात बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर और होनहार संगीतकारों की लिस्ट में शामिल हो गए। राजेश रोशन पहले ऐसे संगीतकार हैं जिन्होंने डेब्यू के साथ ही चार सुपरहिट फिल्में दी। कुंआरा बाप के बाद रिलीज हुईं ये फिल्में हैं, देश परदेस, मनपसंद और लूटमार।

साल 1975 में के एस सेतुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जूली’ में संगीत देकर राजेश रोशन हर किसी के चहेते बन गए । इस फिल्म के संगीत के लिए राजेश रोशन को फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के खिताब से नवाजा गया।ये पुरस्कार राजेश रोशन ने एक बार फिर साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है के लिए जीता। राजेश रोशन ने बॉलीवुड के तामाम बड़े गायको के साथ काम किया है और बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है। हालांकि राजेश रोशन फिलहाल बॉलीवुड दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं।

Share:

  • Special death anniversary : दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाले पहले संगीतकार थे मजरूह सुल्तानपुरी

    Tue May 24 , 2022
    हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम व मशहूर गीतकार, शायर और कवि मजरूह सुल्तानपुरी (Poet Majrooh Sultanpuri) बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके लिखे गीत आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किये जाते हैं। मजरूह सुल्तानपुरी (Poet Majrooh Sultanpuri) का जन्म 1 अक्टूबर 1919 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था। इसीलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved