बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानि शनिवार को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी, 1985 को दिल्ली में हुआ था। लाखों दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ को शुरुआत से ही अभिनय में रूचि थी । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में बतौर मॉडल की । इसके बाद सिद्धार्थ ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2010 में करण जौहर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया।
सिद्धार्थ फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह जल्द ही करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ किआरा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘थैंकगॉड’ में अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते है और उनके फैन फ्लोइंग की लिस्ट काफी लम्बी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved