img-fluid

Bitcoin ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 1 करोड़ के करीब पहुंची 1 बिटकॉइन की कीमत

July 10, 2025

डेस्क: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है, जहां एक तरफ दुनिया के बाजारों में ट्रंप टैरिफ और जियोपॉलिटिकल हालातों के चलते उतार चढाव है. वहीं बिटकॉइन ने 1.12 लाख डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, बिटकॉइन ने 1.12 लाख डॉलर (लगभग 93 लाख रुपये) का हाई लेवल टच कर लिया है. इस तेजी की वजह बनी है संस्थागत निवेशकों (Institutional Investors) की बढ़ती दिलचस्पी और बाजार में जोखिम लेने की बढ़ती प्रवृत्ति.


हाल के दिनों में बड़ी-बड़ी कंपनियों और कॉर्पोरेट खजानों (Corporate Treasuries) ने बिटकॉइन में जमकर निवेश किया है. वे इसे तेजी से खरीद रहे हैं और अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं. Strategy Inc (NASDAQ: MSTR) और GameStop Corp (NYSE: GME) जैसी कंपनियों ने भी बोर्ड की मंजूरी के साथ बिटकॉइन खरीदने की घोषणा कर दी है. इससे बिटकॉइन की विश्वसनीयता में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

मौजूदा वैश्विक हालात जैसे युद्ध, व्यापारिक टैरिफ, और राजनीतिक अस्थिरता के बीच अब निवेशक बिटकॉइन को भी सोने की तरह एक सुरक्षित निवेश (Safe Haven Asset) मानने लगे हैं. यह धारणा खास तौर पर तब मजबूत होती है जब शेयर बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है.

Share:

  • भारत-US ट्रेड डील पर संकट के बादल, BRICS को ट्रंप की टैरिफ धमकी ने बढ़ाई टेंशन

    Thu Jul 10 , 2025
    वाशिंगटन। ब्रिक्स (BRICS) समूह को अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ (10% Additional Tariff) की धमकी दी। जब ट्रंप से पूछा गया कि यह धमकी भारत के लिए भी है, तो उनका जवाब था- हां, अगर वो ब्रिक्स के साथ हैं तो। इस चेतावनी ने भारत को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved