img-fluid

Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड! पहली बार मार्केट कैप हुआ 1 ट्रिलियन डॉलर के पार

February 20, 2021

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency Bitcoin) ने शनिवार को एशियाई कारोबार में एक नई तेजी दर्ज की है। बिटकॉइन की कीमत 56,620 डॉलर (Dollar) (41 लाख रुपये से ज्यादा) पर पहुंच गई। इसका मार्केट (Market) कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर (एक लाख करोड़ डॉलर) के पार पहुंच गया। शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत 8 फीसदी की तेजी के साथ 56399.99 डॉलर पर पहुंच गई थी। इस हफ्ते इसमें 14 फीसदी और इस महीने अब तक 70 फीसदी की उछाल आई है।


एक हफ्ते में 18% की बढ़ोत्तरी : लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 56,620 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जिसका साप्ताहिक लाभ 18% हो गया। इस साल इसमें 92% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। गुरुवार को कार्ड पेमेंट कंपनी मास्टरकार्ड (Mastercard) और बैंक ऑफ न्यूयॉर्क (Bank Off Nyuyork) मेलॉन कॉर्प ने ऐलान किया था कि वो अपने ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट (Payment) की सुविधा के ऐलान के बाद इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली।

टेस्ला के निवेश करते ही बिटक्‍वाइन की उड़ान जारी
इसके पहले इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्‍ला (Tesla) द्वारा बिटकॉइन में करीब 1।5 अरब डॉलर के निवेश की खबर के बाद सोमवार को बिटकॉइन नये उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। टेस्‍ला समेत कई कंपनियों ने बिटक्‍वाइन को डिजिटल करेंसी के तौर पर मंजूरी दे दी है।


टेस्ला के अलावा दिग्गज इंश्योरंस कंपनी मास-म्यूचुअल, ऐसेट मैनेजर गैलेक्सी डिजिटल होल्डिंग, ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की पेमेंट कंपनी स्क्वॉयर ने भी बिटक्वाइन में बड़ा निवेश किया है, जिसके कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं। ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स भी अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है।

कनाडा में लॉन्च होगा दुनिया का पहला Bitcoin ETF : जल्द ही दुनिया का पहला बिटक्वाइन ईटीएफ कनाडा में लॉन्च हो सकता है। इसके लिए कनाडा के सिक्योरिटीज रेगुलेटर ओन्टेरियो सिक्योरिटीज कमीशन ने दुनिया के पहले एक्सचेंज ट्रेडेड बिटक्वाइन फंड के लॉन्च को मंजूरी दे दी है। अब कनाडा में रिटेल इन्वेस्टर की ओर से ईटीएफ के जरिए क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में पैसा लगाने का रास्ता साफ हो गया है।

Share:

  • अगर दस साल पहले नियमों को सरल करते तो गूगल हमारे यहां बनते : प्रधानमंत्री

    Sat Feb 20 , 2021
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि युवाओं के प्रोत्साहन के लिए ओएसपी में रिफार्म किए गए हैं। अगर यह रिफार्म पहले किए जाते तो हमारे देश में गूगल तैयार होता। इनमें हमारे टैलेंट तो हैं लेकिन यह हमारे नहीं हैं। उन्होंने कृषि क्षेत्र पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved