
नई दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने दावा किया कि (Claimed that) हरियाणा के नूंह में हुए हिंसा के मामले में (In Haryana’s Nuh Violence Case) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए (Arrested by Police) बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) का बजरंग दल से (With Bajrang Dal) कभी कोई संबंध नहीं रहा (Never had any Relation) । यहां तक कि विहिप उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी उचित नहीं मानती है।
विश्व हिंदू परिषद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर बिट्टू बजरंगी को लेकर अपने संगठन बजरंग दल की तरफ से स्थिति को साफ करते हुए कहा, “राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा।” विहिप ने आगे लिखा कि, “उसके (बिट्टू बजरंगी ) द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved