img-fluid

‘BJP और नीतीश कुमार ने बिहार को बेरोजगारी की आग में झोंका’, महारोजगार मेले में उमड़ी भीड़ तो भड़के राहुल

July 20, 2025

नई दिल्ली: पटना (Patna) में युवा कांग्रेस (Congress) के महारोजगार मेले (Maharojgar Mela) में उमड़ी भीड़ को लेकर कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार सरकार (Bihar Goverment) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंडियन यूथ कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट को रविवार (20 जुलाई, 2025) रि-पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि महारोजगार मेले में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है.


नेता विपक्ष राहुल गांधी ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोज़गारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोज़ी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है. अपना गांव, अपना परिवार, सब कुछ लोगों को पीछे छोड़ना पड़ता है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं और होनहार भी हैं. उनकी ज़रूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोज़गार है. अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन सिर्फ़ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है. हमारा फ़ोकस साफ़ है हुनर को हक़, हर युवा को रोज़गार, रुके पलायन और साथ रहे हर परिवार. इसी रास्ते बनेगा एक समृद्ध बिहार!

Share:

  • एक मिनट में 700 राउंड फायरिंग, 800 मीटर रेंज... इंडियन आर्मी को मिलेंगी 6 लाख AK-203

    Sun Jul 20 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) का नया शेर दुश्मन को फाड़ने के लिए तैयार हो रहा है. एक ऐसा शेर, जिसे भारत ने रूस (Russia) की मदद से तैयार किया है. ये शेर एक असॉल्ट राइफल (Assault Rifle) है जिसे उत्तर प्रदेश के अमेठी में तैयार किया जा रहा है, और एक मिनट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved